स्पोर्ट्स
अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का स्थान ले सकता है आयरलैंड
डबलिन। बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप में से ऑस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड विश्व कप में हिस्सा ले सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए आमांत्रित किया है।
क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को इस आमंत्रण को स्वीकर करने के संकेत दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अंडर-19 विश्व कप में से अपना नाम वापस ले लिया था।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूटरोम ने आईसीसी का आभार जताते हुए कहा है, ”हम आईसीसी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें विश्व कप के लिए आमंत्रित किया। हमारे पास कम समय है और हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस दौरान सुरक्षा इंतजामात की जांच करें।”
उन्होंने कहा, ”हम वहां के सुरक्षा हालत से वाकिफ हैं। हम विशेषज्ञों की सलाह के ऊपर निर्भर हैं जिन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता में सुरक्षा के इंतजामात व्यापक हैं।”
अभी हाल ही में इंग्लैंड के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने बांग्लादेश में आतंकी खतरे की बात कही थी और अपने नागरिकों को वहां ना जाने की सलाह भी दी थी।
क्रिकेट आयरलैंड इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और स्कॉटलैंड क्रिकेट से भी सलाह ले रहा है। इन दोनों देशों की टीमेंं विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं।