स्पोर्ट्स

अंडर-19 सीरीज पर भारत ने किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली – भारतीय अंडर 19  क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला एक विकेट से जीतते हुए सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है . इस सीरीज में इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया जिससे इंग्लैंड को अपने ही घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा .पांच मैचों की सीरीज में भारत 5 -0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो गया.अंडर-19 सीरीज पर भारत ने किया क्लीन स्वीप   पांचवे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, इंग्लैंड ने भारत को 222 रनो का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 50वे ओवर में चार गेंदे शेष रहते हुए नौ विकेट पर 226 रन बनाकर सीरीज अपने नाम की . भारतीय टीम की तरफ से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 63 रन देकर चार और बाएंं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए.

इंग्लैंड की तरफ से लियाम बैंक्स ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक्स ने 49 तथा निचले क्रम के बल्लेबाज टाम लैमनबाई ने 31 और हेनरी ब्रूक्स ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया.कप्तान पृथ्वी शॉ (46 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन) ने भारत को तेज़तर्रार शुरूआत दिलाई हार्विक देसाई ने 44 और एस राधाकृष्णन ने 30 रन बनाये लेकिन एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से स्कोर नौ विकेट पर 217 रन हो गया। कमलेश नागरकोटी नाबाद 26 रन बनाये उन्होंने ही विजय चौका लगाया . भारत ने इससे पहले दो मैचों की युवा टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज की थी.भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज अपने नाम की लेकिन कही भी विजय खिलाड़ियों को सम्मानित नहीं किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button