राज्यराष्ट्रीय

अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचीं सीएम

पीएम के नेतृत्व में कल होगी अंतरराज्यीय परिषद की बैठक
बैठक के बाद प्रधानमंत्री के साथ अकेले में बैठक करेंगी सीएम
mamataकोलकाता/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नयी दिल्ली में अंतरराज्‍यीय परिषद की 11वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को ही नयी दिल्ली पहुंच गयी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अकेले में बैठक करेंगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री एक बार फिर प्रधानमंत्री से वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान बंगाल सरकार द्वारा लिये गये कर्ज के ब्याज को माफ करने की मांग करेंगी. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने कई योजनाओं पर राज्य सरकार को फंड देना बंद कर दिया है, इन फंडों को जारी करने की मांग भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. गौरतलब है कि शनिवार को होनेवाली इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री और सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री अंतरराज्यीय परिषद के अध्यक्ष हैं. इस परिषद में छह केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और मनोहर पर्रिकर सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, डीवी सदानंद गौड़ा, रामविलास पासवान, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, जुएल ओरांव, थावर चंद गहलोत, स्मृति जुबिन ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण परिषद के स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. अंतरराज्यीय परिषद की 10वीं बैठक नयी दिल्ली में 9 दिसंबर 2006 को आयोजित की गयी थी.

Related Articles

Back to top button