अन्तर्राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन सोमवार को होगा रवाना
![अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन सोमवार को होगा रवाना](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/478476c7c4ed06c6accbacf16b87ae6a.jpg)
अक्टूबर में हुए एक हादसे के बाद से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र जाने वाला पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन सोमवार को रवाना होगा। इससे पहले हादसे के बाद से मॉस्को के अंतरिक्षयान को लेकर चिंताएं पैदा हो गयी थीं।
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस के ओलेग कोनोनेनको, नासा से एनी मैकक्लेन और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के डेविड सेंट-जैक्स ने सुरक्षा संबंधी किसी भी आशंका को खारिज करते हुए कहा कि जोखिम तो इस काम में होता ही है। अंतरिक्षयान कजाकिस्तान के बैकानूर से सोयुज रॉकेट के साथ सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार पूर्वाह्न 11:31 बजे साढ़े छह महीने के मिशन पर रवाना होगा।