राज्य

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बन सकता है शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा

1_1444111187राजकोट। भारत-दक्षिणअफ्रीका का 18 अक्टूबर को राजकोट में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ‘शक्ति प्रदर्शन’ का अखाड़ा बन सकता है। दरअसल, पाटीदारों ने इस मैच में स्टेडियम पहुंच कर आरक्षण की अपनी मांग उछालने की चेतावनी दी है। विधिवत रूप से टिकिटें खरीद ली हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि मैच की ऑनलाइन उपलब्ध टिकिटों के अलावा भी वे टिकिटें जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि स्टेडियम पहुंच सकें।
 
पाटीदार आंदोलनकारियों का दावा है कि वे आंदोलन को नए आइडिया के साथ बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष ड्रेस कोड में स्टेडियम पहुंच सकते हैं। स्टेडियम में ये प्रदर्शन होने की स्थिति में सरकार पर दबाव बढ़ेगा। दूसरी ओर मेजबान राज्य गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बहन पटेल ने ये मैच देखने का आमंत्रण स्वीकार नहीं किया है।
 
टले मनपा-स्थानीय निकाय चुनाव:
गुजरात सरकार इन दिनों पाटीदार आंदोलन से जूझ रही है। अनिवार्य मतदान कानून एवं महानगर पालिकाओं के वॉर्ड में एक सदस्य प्रतिनिधित्व पर सरकार को कानूनी मोर्चे पर भी चुनौती मिली है।

Related Articles

Back to top button