स्पोर्ट्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने किया कमाल, पांचवीं बार ली हैट्रिक

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर अपने नाम बेहद खास कीर्तिमान बनाया।

इस हैट्रिक के साथ 36 साल के इस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। अकरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार बार हैट्रिक विकेट लिए थे।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने पांचवीं बार हैट्रिक विकेट लिए। उन्होंने वन-डे में तीन बार पहले ही ये कमाल कर चुके हैं। वहीं, टी 20 में उन्होंने दूसरी बार यह कमाल किया है।

बता दें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में कप्तान मलिंगा ने तीसरे ओवर में यह कीर्तिमान बनाया। उन्होंने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (12), चौथी गेंद पर हमिश रदरफोर्ड (0), पांचवीं गेंद पर कॉलिन डी ग्रांडहोम (0) और ओवर की आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को शून्य पर चलता किया।

Related Articles

Back to top button