अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विदेश रवाना, बोर्ड परीक्षा की तारीख फंसी
लखनऊ। दसवीं कक्षा की छात्रा समृद्धि सिंह बोर्ड परीक्षा देने के बाद जीत का आत्मविश्वास लिए योनेक्स डच व जर्मन ओपन 2018 जूनियर ग्रांड प्री. खेलने विदेश रवाना हो चुकी है। उधर, उसने विदेशी धरती पर कदम रखा और उसे खबर मिली की विज्ञान की परीक्षा 10 मार्च को फिर से होगी। अब महिला खिलाड़ी का ध्यान बोर्ड परीक्षा में उलझ गया है, उन्होंने यूपी बोर्ड से परीक्षा 15 मार्च के बाद कराने की अपील की।
गौरतलब है कि समृद्घि सिंह डालीगंज स्थित ब्राइट वे इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा है। बोर्ड परीक्षा के दौरान उसका सेंटर न्यू हैदराबाद स्थित मोतीलाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में गया था। बीते 20 फरवरी को राजधानी के सभी 137 केंद्रों पर हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। 19 फरवरी की रात में महाराजगंज में पेपर लीक हो गया थाए जिस वजह से बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी थी। सेंटरों की परीक्षा रद्द की गई हैए उसमें 69 केंद्र लखनऊ के हैं। समृद्धि का सेंटर इन्हीं में से एक है।