उत्तर प्रदेशज्ञान भंडारफीचर्ड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काशी को योगमय बनाने की तैयारी

वाराणसी। धर्म नगरी वाराणसी में अन्तर राष्ट्रीय योग दिवस की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। योग दिवस पर पूरे शहर को योगमय बनाने के लिए भाजपा के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन,बीएचयू जिला प्रशासन भी जुट गया है। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा भी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसके लिए विभिन्न जगहों के साथ सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में डीएम ने  सफाई व्यवस्था, प्रकाश, चिकित्सा, पार्किंग व्यवस्था का निर्देश दिया है। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों विशेषकर महिला कांस्टेबल की तैनाती भी करने को कहा है। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्यतम बनाने के लिए रविवार 19 जून की सुबह 6 बजे सिगरा स्टेडियम में इसका रिहर्सल भी जिला प्रशासन की देखरेख में होगा। डीएम के अनुसार योग कराने के लिए मास्टर ट्रेनरों को चिह्नित कर तैनाती कर दी गई है। स्टेडियम में लगभग पांच हजार लोगों के योग करने की व्यवस्था की गयी हैं। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना विभाग की ओर से यहां दो बड़े एलईडी वैन के माध्यम से कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button