अन्तर्राष्ट्रीय

अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में अपनी छवि से अवगत हैं किम, मई में करेंगे ट्रंप से मुलाकात

दक्षिण कोरिया के दो सरकारी सूत्रों के अनुसार, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अभूतपूर्व प्‍योंगयांग दौरे के दौरान खाने की मेज पर उत्‍तर कोरिया के किम जोंग उन अपने बारे में मजाक करते हुए बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में उनकी छवि किस तरह की है।अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में अपनी छवि से अवगत हैं किम, मई में करेंगे ट्रंप से मुलाकात

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान किम ने परमाणु हथियारों को समर्पित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों को कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ मुलाकात करने को वे तैयार हैं। प्रतिनिधिमंडल की अध्‍यक्षता कर रहे चूंग यूई योंग ने रिपोर्टरों को इस बात की जानकारी दी। चुंग ने कहा कि किम ने भविष्य में परमाणु बम और मिसाइल टेस्ट न करने का आश्वासन भी दिया है। यह घोषणा दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल की इस हफ्ते उत्तर कोरिया के नेता के साथ हुई वार्ता के बाद आई है।

किम ने यह भी बताया कि उत्‍तर कोरिया से बाहर व अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उन्‍हें किस तरह देखा जाता है। इस बात की जानकारी एक ब्लू हाउस के अधिकारी ने दी। इस मुद्दे की संवेदनशीलता के कारण बोलने वाले अधिकारी ने नाम न जाहिर करने को कहा। टंप द्वारा उत्‍तर कोरिया के नेता को ‘लिटिल रॉकेट मैन’ बोलकर बार-बार मजाक उड़ाया जाता है और इस बात से किम भली भांति अवगत हैं।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप और किम मई अंत तक मुलाकात करेंगे जो मौजूदा अमेरिकी राष्‍ट्रपति व उत्‍तर कोरियाई नेता के बीच पहली बैठक होगी। 2017 में उत्‍तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण के बाद तनाव काफी बढ़ गया। जो दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन द्वारा आयोजित किए गए विंटर ओलंपिक्‍स में थोड़ा कम हुआ।

ब्‍लू हाउस के अधिकारी ने बताया, राष्‍ट्रपति मून अब रात को चैन से सो सकते हैं क्‍योंकि जारी वार्ता के दौरान उत्‍तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण न करने का निर्णय लिया है। दौरे में आए दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ डिनर के दौरान किम ने कहा, ‘जब भी हमने मिसाइल फायर किया राष्‍ट्रपति मून को राष्‍ट्रीय सुरक्षा बैठकों की अध्‍यक्षता करनी पड़ी और उन्‍हें काफी मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा।‘

 

Related Articles

Back to top button