अन्तर्राष्ट्रीय
अंतरिक्ष में 32 उपग्रह भेजेगी कॉस्मोट्रास
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/11/upg.jpg)
मास्को (एजेंसी)। रूस की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष कंपनी कॉस्मोट्रास ने बुधवार को बताया कि कंपनी अंतरिक्ष में एक रॉकेट से 32 उपग्रह भेजेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 32 उपग्रहों के साथ ड्नेपर रॉकेट गुरुवार को सुबह 11.1० बजे रूस के ऑरेनबर्ग क्षेत्र के यासनी-डोंबारोस्की प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जाएगा। इस रॉकेट की लांचिंग के साथ रूस बुधवार को अमेरिकी ऑर्बिटल कंपनी द्वारा एक रॉकेट ०115 जीएमटी के साथ 29 उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड तोड़ देगा। ड्नेपर को रूसी और यूके्नियाई इंटरप्राइजेज की रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल से रूपांतरित किया गया है। कॉस्मोट्रस अंतरिक्ष में 18 रॉकेट्स के साथ 65 उपग्रह छोड़ चुकी है।