इवांका अमेरिका के टेक्सास में मौजूद नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने आईएसएस पर सवार छह अंतरिक्षयात्रियों से टेलीफोन पर बात की थी।
अंतरिक्षयात्रियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,’आप सब वो काम कर रहे हैं जिसे करने का सपना बचपन से देख रही हूं। मैं हमेशा से अंतरिक्षयात्री बनना चाहती थी।’ जॉनसन स्पेस सेंटर में आईएसएस का नकली सेट-अप भी तैयार किया गया है। इवांका ट्रंप वहां गईं और क्रू के सदस्य ने उन्हें अंतरिक्ष में मौजूद स्पेस स्टेशन के बारे में रोचक बातें बताईं।