![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-18-copy-6.png)
लखनऊ : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 15 मई से लखनऊ के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सीएएल से पंजीकृत कार्यालय भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कार्यालयों की टीमें आलोक पुरी से मोबाइल न: 9335097252 अथवा सीएएल कार्यालय, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी गोमतीनगर में एमएल मिश्रा से सम्पर्क कर सकते हैं।