राष्ट्रीय

अंबानी बंधु और गोयल के भी हैं विदेशों में कालाधन: केजरीवाल

kejriwalनयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार पर कालाधन मामले में चुन चुन कर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अंबानी बंधुओं मुकेश, अनिल उनकी मां कोकिला बेन, जेट एयरवेज के मालिक नरेश कुमार गोयल भी विदेशी बैंकों में खाते हैं। उच्चतम न्यायालय में आज सरकार की तरफ से कालाधन मामले में तीन लोगों के नाम दिए जाने के बाद यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल वरिष्ठ नेता और जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार भी नाम बताने में आनाकानी कर रही है। इस मौके पर आप नेता मनीष सिसौदिया, आशुतोष और संजय सिंह भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने तीन नाम घोषित किए हैं जबकि विदेशों में कालाधन रखने वालों की सूची में मुकेश धीरुभाई अंबानी, अनिल धीरुभाई अंबानी, रिलायंस समूह की कंपनी मोटेक साफ्टवेयर प्राईवेट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संदीप टंडन, अनु टंडन, कोकिला धीरुभाई अंबानी, नरेश कुमार गोयल, बर्मन परिवार के तीन सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन तीन नामों का खुलासा किया है उसमें प्रदीप बर्मन का नाम है। आप की तरफ से पहले जारी सूची में भी इनका नाम था । इससे यह बात पुख्ता होती है कि हमने जो पहले खुलासा किया था वह सही था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button