उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ
अम्बिका चौधरी के इस्तीफे से बहुजन समाज पार्टी को एक और झटका
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका देते हुए, वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने ‘जिम्मेदारी की कमी’ का हवाला देते हुए और नैतिक आधार पर भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सपा (समाजवादी पार्टी) ने शनिवार को अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
अम्बिका चौधरी ने कहा कि हालांकि वह समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि बसपा में बने रहना उनके लिए नैतिक रूप से सही नहीं है। गौरतलब है कि बसपा के दिग्गज नेताओं में राम अचल राजभर व लालजी वर्मा को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकाला दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थीं।