एजेन्सी/ नई दिल्ली: बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) अंबेडकर के जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री दलित समुदाय के लिए कुछ कल्याण योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री अंबेडकर से जुड़े 5 स्थानों के पंच तीर्थ का भी ऐलान कर सकते हैं। बीजेपी को प्रधानमंत्री की रैली मे भारी भीड़ जुटने की आशा है। वहीं, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी इस रैली के जरिए दलित वोटों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है।
मायावती और केजरीवाल की भी रैली
बाबा साहब के नाम पर राजनीति तो सालों से चली आ रही है। हर दल उनके नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का कोई मौका छोड़ता भी नहीं है। ऐसे में बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती को खास बनाने में हर दल जुट गया है। यूपी में दलितों की राजनीति कर कई बात सत्ता में आ चुकी मायावती भी आज लखनऊ में बड़ी रैली करने जा रही है। वहीं, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एक रैली को संबोधित करेंगे और यूनाइटेड नेशन में भी पहली बार अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।