राजनीति

अकाली दल का घोषणा पत्रः घी-चीनी के साथ किसानों को कर्ज माफी का वादा

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज लुधियाना के रेजीडेंसी होटल में घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहें।
वहीं घोषणा पत्र में किसानों और गरीब तबके के लोगों पर खास फोकस रखा गया। इसमें वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोत्तरी, धान और गेहूं के खरीद मूल्य में इजाफे जैसे कई ऐलान किए गए। व्यापारियों, बुज़ुर्गों और शगुन स्कीम समेत पंजाब के लोगों को दोबारा सरकार आने पर कई सुविधाएं देने का वादा किया गया है।
12वीं के 10 टॉपर्स को विदेश में पढ़ाई करने के लिए सहायता देने का वायदा किया गया। छोटे किसानों को हर वर्ष 2 लाख का कर्ज बिना ब्याज के देने का वायदा किया गया। मोहाली और अमृतसर को आईटी हब बनाने का वायदा किया।

बादल सरकार ने ये सब सुविधाएं देने का ऐलान किया

किसानों को बिना ब्याज साल में दो लाख रुपये कोओपरेटिव बैंक से लोन दिया जाएगा, वापस करने पर इस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा और अगले साल फिर दो लाख रुपये लोन दिया जाएगा।
गरीब किसानों का वन टाइम कर्जा माफ
गरीब किसानों को आठ की बजाय दस घंटे बिजली दी जाएगी
प्राकृतिक विपदा पर मुआवजा दिया जाएगा
पेंशन 500 की बजाय 2000 की जाएगी
शगुन 15000 से बढ़ाकर 51000 किया जाएगा
भगत पूरन सिंह इंश्योरेंस स्कीम में राशि 50 हजार से एक लाख रुपये की जाएगी
गरीब को गैस कनेक्शन दिया जाएगा
राशन में 10 रुपये किलो चीनी के साथ 25 रुपये किलो घी भी दिया जाएगा
कच्चे मकानों में रहने वाले 5 लाख गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे
20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा
हर शहर सीसीटीवी से कनेक्ट होगा
हर गांव की हर गली सोलर लाइट से होगी रोशन
5 साल में लिंक रोड की चौड़ाई 18 फीट तक बढ़ाई जाएगी
हर विधानसभा भेत्र में सरकारी गौशाला बनाई जाएगी
राज्यभर में 2500 स्किल डेवेलपमेंट सेंटर बनाए जाएंगे। हर 5 गांवों के लिए ऐसा एक सेंटर खुलेगा
स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को 10 लाख तक का लोन मिलेगा
ब्लू कार्डधारकों को 25 रुपये/किलो की दर से देसी घी, 10 रुपये/किलो की दर से चीनी मिलेगी
आर्थिक तौर पर पिछड़ों को मुफ्त बिजली मिलेगी
भगत पूरन सिंह मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम की रकम 50,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये होगी
5 लाख लोगों को आवास की सुविधा के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 100 रुपये का बोनस मिलेगा

Related Articles

Back to top button