‘अकाल तख्त एक्सप्रेस’ ट्रेन में मिला विस्फोटक
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर ‘अकाल तख्त एक्सप्रेस’ ट्रेन में एक कम तीव्रता वाला बम मिला है | कलकत्ता से अमृतसर को जाने वाली 12317 अप अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में बस की सूचना के बाद हड़कंप मच गया | विस्फोटक होने की खबर के बाद देर रात सवा एक बजे ये ट्रेन रोकी गई थी |बम के पास से पुलिस को एक कागज का टुकड़ा भी मिला है, जिसमें आतंकी दुजाना को शहीद बताया गया है | लखनऊ डिविजन के आरपीएफ कमांडेंट सत्य प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अकबरगंज स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस के बी-3 कोच के टॉइलट में बम जैसी चीज मिलने की जानकारी मिली है |
बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर उस संदिग्ध चीज को बरामद कर लिया है | ‘ आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह कम तीव्रता का विस्फोटक था | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की छानबीन की गई और पूरी तरह संतुष्ट हो जाने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया |