अकीदतमंदों ने की अमन-चैन की दुआ
मुजफ्फरनगर। पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा नगर की विभिन्न मस्जिदो मे जूमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन व पालिका प्रशासन की और से विभिन्न व्यवस्थाऐ सुनिश्चित की गई थी। रमजान माह के दूसरे जुमे के अवसर पर नगर की हौज वाली मस्जिद,किदवई नगर स्थित मीनार वाली मस्जिद,गहरा बाग स्थित गुल्लर वाली मस्जिद आदि अनेक स्थानो पर मुस्लिम समाज के लोगो ने जूमे की नमाज अता करते हुए देश मे अमन व शान्ति की दुआ की। इस अवसर पर नमाज के पश्चात सभी ने एक दूसरे को पवित्र रमजान माह व जूमे की नमाज की बधाई दी। जूमे के कारण पालिका प्रशासन की और से उचित सफाई व्यवस्था खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो मे उचित साफ-सफाई व्यवस्था की गई। मस्जिदो व मुख्य मार्गो पर सफाई तथा चूने का छिडकाव किया गया। मस्जिदो के आसपास पर्याप्त मात्रा मे पुलिसबल तैनात तैनात रहा।