व्यापार
अक्टूबर में कारोबारी भरोसा 13 प्रतिशत घटा: एनसीएईआर
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर में कारोबारी भरोसा जुलाई की तुलना में 12.9 प्रतिशत घटा है। आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च एनसीएईआर के एक सर्वे में यह आकलन किया गया है। कारोबारी धारणा सर्वे सितंबर, 2017 में किया गया था।
एनसीएईआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में जुलाई की तुलना में कारोबारी धारणा भी गिरी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें 12.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। एनसीएईआर ने कहा कि तिमाही दर तिमाही आधार पर कारोबारी भरोसा सूचकांक अक्टूबर में जुलाई की तुलना में 12.9 प्रतिशत और साल दर साल आधार पर 11.1 प्रतिशत नीचे आया है। इसमें कहा गया है कि माल एवं सेवा कर जीएसटी की ओर बदलाव की वजह से कारोबारी जगत की धारणा प्रभावित हुई है।