व्यापार
अक्टूबर में 93 लाख स्मार्टफोन बिके, 4जी ने 3जी को पछाड़ा : आईडीसी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/iphone-6s-afp_650x400_71443164711.jpg)
नई दिल्ली: अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार अक्टूबर महीने में भारत में लगभग 9.3 लाख स्मार्टफोन बिके जिनमें से आधे से अधिक 4जी आधारित थे।
फर्म के बयान के अनुसार सितंबर में एक करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बिके थे। अक्टूबर में स्मार्टफाने ब्रिकी में ऑनलाइन ब्रिकी का हिस्सा 41.2 प्रतिशत रहा जो कि सितंबर में 33.5 प्रतिशत था।