मनोरंजन

अक्टूबर से आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगी तारा सुतारिया


मुम्बई : तारा सुतारिया जो कि अब तेलुगू हिट फिल्म आरएक्स100 के हिंदी में रीमेक में नजर आएंगी, ने कहा कि वह मसूरी में अक्टूबर की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। तारा ने मुंबई में एक स्टोर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, मैं आरएक्स100 की शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं अक्टूबर में मसूरी में शूटिंग शुरू करूंगी। बता दें, हिंदी रीमेक का डायरेक्शन मिलन लुथरिया कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं।
जब से आरएक्स100 के हिंदी रीमेक का अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। इसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का टाइटल तड़प हो सकता है। बात करें तारा की तो यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आई थीं। इसके अलावा वह मरजावां में दिखेंगी जो कि रिलीज होने वाली है।

Related Articles

Back to top button