मुम्बई : कुछ दिनों पहले ही यह घोषणा हुई थी कि कटरीना कैफ एक बार फिर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अब इस फिल्म में एक और सितारे का नाम जुडऩे जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता को इस फिल्म में कास्ट किया गया है। फिल्म में नीना गुप्ता अक्षय की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस रोल के बारे में बात करते हुए नीना ने कहा कि यह रोल एक टिपिकल मां का किरदार नहीं बल्कि इसके कई शेड्स होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनके, अक्षय और कटरीना के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आएगी। बता दें कि पिछली बार नीना सुपरहिटफिल्म बधाई हो में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। इसके अलावा हाल में वह तापसी पन्नू के लीड रोल वाली फिल्म मुल्क और वीरे दी वेडिंग में भी दिखाई दी थीं।