मनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई 200 करोड़ पार

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कूमार के साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म को सिनेमा घरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज होने के बाद 22-23 दिन बाद भी फिल्म का कलेक्शन धीरे- धीरे आगे बढ़ रहा है और इसी के साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म के कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है, लेकिन अभी भी फिल्म का कलेक्शन हर रोज करीब 2 करोड़ हो रहा है। वहीं आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 16 जनवरी को 197 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था और फिल्म के कलेक्शन के रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जाए तो फिल्म ने 2 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते 127.90 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 53.46 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते 15.74 करोड़ रुपये की कमाई की।

दरअसल, फिल्म को ओपनिंग का अच्छा साथ मिला और फिल्म ने 2019 खत्म होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बढ़ा लिया। अगर इनके वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो हाल ही में गुड न्यूज़ ने 300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। 27 दिसम्बर को रिलीज़ हुई गुड न्यूज़ ने इस हफ्ते की शुरुआत में यह मुकाम हासिल किया। गौरतलब है कि अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर बन गये हैं, जिनकी फ़िल्मों ने 2019 में 1000 करोड़ से अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। अक्षय कुमार इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद एक्टर्स में शामिल हैं। इससे पहले 2019 में अक्षय की पहली रिलीज़ केसरी ने 207.09 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। हाउसफुल 4 का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 280.27 करोड़ रहा, जबकि मिशन मंगल ने 290.59 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया।

Related Articles

Back to top button