

बेबी फिल्म की लीड एक्ट्रेस और उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मधुरिमा पंत टिहरी झील साहसिक पर्यटन महोत्सव का लुत्फ उठाने टिहरी पहुंची।
पत्रकार वार्ता में मधुलिका ने बताया उनकी मां विजया पंत कुशल पर्वतारोही रह चुकी हैं। बकौल मधुलिका रविवार को दून से उत्तरकाशी जा रही थी कि इस बीच रास्ते में किसी ने उन्हें टिहरी झील और वहां आयोजित किए जा रहे पर्यटन महोत्सव के बारे में बताया गया।