नई दिल्ली. बीते दिन ही अक्षय कुमार नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है. अब वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत के वीर वेब पोर्टल और एप को लांच करेंगे. इसके जरिए देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षाओं में तैनात वीर जवानो के परिवार को आर्थिक मदद की जाएगी. यह भी बताया जा रहा है कि यह एप होम मिनिस्ट्री ने अक्षय कुमार की सलाह पर बनाया है.
अक्षय ने सलाह दी थी कि बॉर्डर या इंटरनल सिक्योरिटी में तैनाती के दौरान शहीद हुए जवानो की जानकारी ऑनलाइन दी जाए. इससे यदि किसी को मदद करना होगी तो उसे एक ही जगह से जानकारी मिल जाएगी. इस वेब पोर्टल शहीद जवानो की जानकारी होगी, उनके परिवार की भी जानकारों को शामिल किया जाएगा जिसके तहत परिवार के एक सदस्य का बैंक अकाउंट नंबर भी दिया जाएगा. शहीद जवानो से जुड़े ऑपरेशन की जानकारी भी दी जाएगी.
अक्षय कुमार ने 11 मार्च को छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानो के परिवार की मदद 9 लाख रुपए दे कर की थी. इसके अलावा साइना नेहवाल ने भी जवानो के परिवार वालो को 50 हजार रुपए दिए थे.