मनोरंजन
अक्षय कुमार के साथ काम नहीं करना चाहते शाहरुख खान, बोले- वो बहुत…

इस समय बॉलीवुड में किसी खान का नहीं बल्कि कम बजट की फिल्में करने वाले आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव जैसे नए हीरो का बोलबाला है । बॉलीवुड में चंद फिल्में कर इस यंग जेनरेशन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है । इसके बावजूद ये सभी स्टार्स अक्षय कुमार की तरह बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं ।
जिस तरह अक्षय एक साल में कई सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं उसी तरह बनने का सपना ये स्टार्स भी देखते हैं । अब अक्षय की तरह काम की इच्छा एक खान ने भी जताई है और वो हैं शाहरुख खान । जी हां, शाहरुख खान कई दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं ।

अब वो अलग-अलग तरह के रोल कर खुद को पॉलिश करने में लगे हैं हालांकि सफलता उनके हाथ नहीं आ रही है । शाहरुख खान ने अपनी आखिर रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में एक बौने का किरदार निभाया लेकिन फिल्म फ्लॉप रही । हाल ही में शाहरुख से अक्षय की तरह साल में दो-तीन फिल्में करने के बारे में पूछा गया ।
इस पर शाहरुख ने कहा, ‘मैं इस पर क्या बोलूं । मैं उसकी तरह सुबह जल्दी नहीं उठ पाता । मैं तब सोता हूं जब अक्षय उठ जाते हैं । उसका दिन बड़ी जल्दी शुरू हो जाता है । जब मैं काम शुरू करता है तो वो पैकअप कर देता है और घर चला जाता है ।’
‘इस वजह से वो हमसे ज्यादा काम करता है ।’ शाहरुख ने कहा कि हम साथ में काम कर सकते हैं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करती । शाहरुख ने कहा, ‘अगर मैं अक्षय के साथ काम करूंगा तो मजा आएगा । दोनों सेट पर मिलेंगे ही नहीं । वो जा रहा होगा मैं आ रहा होऊंगा ।’