मनोरंजन
अक्षय कुमार के साथ मुकाबला करेंगे अभिमन्यु दसानी



अभिमन्यु हाल ही में अक्षय कुमार की “केसरी” के ट्रेलर की सराहना करते हुए नज़र आये थे। अभिमन्यु अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के बारे में बहुत आश्वस्त हैं जो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक लड़के की असामान्य कहानी को दर्शाते हुए फ़िल्म “मर्द को दर्द नहीं होता” टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीत चुकी है। अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है।