स्पोर्ट्स

अक्षय कुमार बने पीबीएल के ब्रांड एंबेसडर

नईakshay-kumar-5666c287c148b_l दिल्ली। हिंदी फिल्म जगत के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार को देश के एकमात्र बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट ‘प्रीमियर बैडमिंटन लीग’ (पीबीएल) से बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़ गए। आयोजकों ने इसकी घोषणा की।
 
नए नाम के साथ दो वर्ष के अंतराल के बाद फिर से शुरू किए गए पीबीएल का आयोजन अगले साल दो जनवरी से 17 जनवरी के बीच होगा। पीबीएल के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”हम अक्षय कुमार का लीग में स्वागत करते हैं। हमारा मकसद लीग में रोमांच लाना है और उनकी मौजूदगी न सिर्फ प्रशंसकों को आकर्षित करेगी बल्कि खिलाडिय़ों को भी रोमांचित करेगी।”
 
अक्षय कुमार ने कहा, ”मैं हमेशा ही खेल से जुड़े रहने में विश्वास करता हूं और इस लीग के माध्यम से मैं खेल को अपना समर्थन दे पाऊंगा। बैडमिंटन ने हमें काफी कुछ दिया है और मैं इस लीग में नए खिलाडिय़ों से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हूं।”
 
पीबीएल में शहर आधारित छह फ्रेंचाइजी टीमें खेलेंगी, जिनमें दिल्ली ऐसर्स, हैदराबाद, हंटर्स, बेंगलुरू टॉप गन्स, चेन्नई स्मैशर्स, मुंबई रॉकेट्स और अवध वॉरियर्स शामिल हैं।
 

Related Articles

Back to top button