अक्षय के मुरीद हैं अनुपम खेर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/अक्षय-और-अनुपम-खेर.jpg)
(एजेंसी)| फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के मुरीद बन गये हैं। अनुपम खेर के मुताबिक अक्षय ने उन्हें फिट लुक पाने में मदद करने और बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया हैं उन्होने इसके लिए अक्षय को धन्यवाद दिया है। फिल्म ’नाम शबाना’ में अनुपम ने अपना वजन घटाया है और वह पतले नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा से देश के जवानों के हक में आवाज उठाते रहे हैं। सेना से उनके लगाव का एक और उदाहरण सामने आया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 10़8 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। अनुपम ने इस फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ’’अक्षय कुमार बहुत विनम्र हैं और वह लोगों को पता नहीं चलने देते कि वह दूसरों के लिए कितना कुछ करते हैं। अनुपम ने इस फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ’’अक्षय कुमार बहुत विनम्र हैं और वह लोगों को पता नहीं चलने देते कि वह दूसरों के लिए कितना कुछ करते हैं।