टॉप न्यूज़व्यापार

अक्षय तृतीया पर घर बैठे यहां से करें सोने की खरीदारी…

नई दिल्ली: अक्षय तृतीय पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इस खास दिन देश के अधिकतर परिवारों में लोग सोने का छोटा-बड़ा किसी भी तरह का आभूषण खरीदना चाहते हैं। इस साल 26 अप्रैल यानी रविवार को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। हालांकि, इस बार लॉकडाउन की वजह से बाजार और आभूषणों की दुकान बंद है। ऐसे में सोने की खरीदारी की इच्छा रखने वाले लोगों में थोड़ी मायूसी है। हालांकि, प्रमुख ज्वेलर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स लोगों को अक्षय तृतीया के दिन प्रोडक्ट बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। लोग लॉकडाउन खत्म होने के बाद इन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि आप अक्षय तृतीया के दिन घर बैठे किन माध्यमों से फटाफट सोने की खरीदारी कर सकते हैंः

1. प्रमुख ज्वेलर्स के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए

Tata Group का ज्वेलरी ब्रांड Tanishq अपने E-Commerce Platform के जरिए अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री करेगा। Titan Company Limited में ज्वेलरी डिविजन के सीइओ अजय चावला ने बताया, ”हमने टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई पहल की है। उदाहरण के लिए हमने अपनी वेबसाइट पर वीडियो कॉलिंग की फीचर शुरू की है। साथ ही लाइव एसिसटेड चैट की शुरुआत भी की गई है। इनके अलावा रीयल टाइम में ग्राहकों के सवालों का जवाब देने के लिए एक रिमोट वार रूम की स्थापना भी की गई है।”

दूसरी ओर Kalyan Jewellers ने देश में लागू लॉकडाउन को देखते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड ओनरशिप सर्टिफिकेट की बिक्री की घोषणा की है।

Malabar Gold & Diamonds भी अपने ग्राहकों के लिए सोने की ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा दे रही है।

सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने इस अक्षय तृतीया सोना खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 22 से 27 अप्रैल के बीच सोने के भाव के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। लॉकडाउन खत्म होने पर ग्राहक चाहें तो स्टोर से अपनी ज्वेलरी प्राप्त कर सकते हैं, या घर पर डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा पीएनजी ज्वेलर्स भी अक्षय तृतीया के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन दे रहा है।

2. Paytm जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए भी गोल्ड की खरीदारी

प्रमुख फिनटेक कंपनी Paytm भी MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप के जरिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सोने की खरीदारी का विकल्प पेश कर रही है। कंपनी ने अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश भी की है।

कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अक्षय तृतीया पर भारतीय अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए सोना खरीद सकते हैं। इसके साथ ही वे 100 फीसद गोल्डबैक (अधिकतम 3,000 रुपये तक गोल्डबैक) का मौका भी जीत सकते हैं। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान भी भारतीय इस महत्वपूर्ण त्योहार को मना सकते हैं, क्योंकि पेटीएम लोगों को 1 रुपये में भी सोना खरीदने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसकी खरीदारी पेटीएम ऐप पर की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि सरकार से गैर-जरूरी वस्तुओं की आवाजाही की अनुमति मिलने के साथ ही ग्राहकों को सोना अपने घर पर ही प्राप्त करने का विकल्प होगा।

Related Articles

Back to top button