-इस दिन लक्ष्मी माता का केसर और चंदन से पूजन करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
-इस दिन को दान का महापर्व भी माना जाता है। इसलिए जितना हो सकें उतना जरूरतमंदो को दान करें। आप चाहे तो दही, चावल, ईख के रस से बने पदार्थ, दूध से बने व्यंजन, खरबूज, लड्डू का भोग लगाकर दान कर सकते हैं।
इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करें
ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।
ॐ आध्य लक्ष्म्यै नम:
ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम:
ॐ सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:
ॐ अमृत लक्ष्म्यै नम: