राजनीतिराष्ट्रीय

अखंड भारत का स्वरूप सरदार पटेल की देन : कटियार

vinayकानपुर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के नेता विनय कटियार ने  रविवार को कहा कि आज जो अखण्ड भारत का स्वरूप है। वह सरदार बल्लभ भाई पटेल की देन है। कटियार ने कहा कि पूरे देश को एक साथ जोड़ने के महान कार्य के लिए आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पूरे देश मे ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है। कटियार ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा यदि तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी से अपने हाथ में न लिया होता तो हम आज जिसे गुलाम कश्मीर कहते हैं  वह भी अखण्ड भारत का अभिन्न अंग होता। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 63वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लौह संग्रह समिति के तत्वाधान में पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिये रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कानपुर महानगर के ‘लौह संग्रह समिति’ के द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। यहां मार्च ऑफ यूनिटी का नेतृत्व भाजपा नेता विनय कटियार ने किया।

Related Articles

Back to top button