फीचर्ड

अखनूर से पकड़े गए आतंकी का खुलासा,

Jammu & Kimg_20160924054408ashmir | अखनूर में Border के पास से घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े गए PAK आतंकवादी अब्दुल कयूम ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

कयूम ने माना है कि उसे पाकिस्तान में आर्मी Training दी गई थी। इसके अलावा उसने लश्कर के लिए Fund जुटाने की बात भी स्वीकार की है। कयूम से मिली जानकारी से आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के नापाक Plan का खुलासा हुआ है।
अखनूर में पकड़े गए अब्दुल कयूम ने स्वीकार किया है कि वह लश्कर के कैंप में भी Training ले चुका है। अब्दुल कयूम की उम्र 30 साल है। BSF ने भारत में घुसपैठ करते वक्त शुक्रवार को इंटरनेशनल बॉर्डर से कयूम को गिरफ्तार किया था।
अलॉर्म बजने के बाद उसके चार अन्य साथी भाग खड़े हुए।  जैसे ही BSF के जवानों की नजर पड़ी। वह भागने की फिराक में था लेकिन फेन्स पर आतंकी को बिजली का करंट लग गया जिससे वह बेहोश हो गया. इलाज कराने के बाद अब उससे पूछताछ हो रही है। 
आतंकी ने लश्कर के लिए 50 लाख रुपये जुटाने का दावा किया है। लश्कर के लिए वह प्रचार भी करता था। उसने बताया कि वह आतंकी हाफिज सईद और सलाउद्दीन को भी जानता है। इसके अलावा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को भी जानता है। आतंकी ने बताया कि उसे 2004 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। 
 

 

Related Articles

Back to top button