उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
अखिलेश का बाँदा दौरा आज, जिले को देंगे पांच अरब की सौगात
बांदा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को बांदा का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम जिले को करीब पांच अरब 86 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इसके तहत बांदा मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के साथ-साथ कई योजनाओं की शुरुआत होगी। इस मौके पर 35 योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम में अखिलेश समाजवादी पेंशन योजना के तहत 900 लाभार्थियों को पहचान पत्र देंगे। इसके अलावा 60 लोगों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता का चेक भी मिलेगा। इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित भी करेंगे।उनके शाम करीब चार बजे निजी हेलिकॉप्टर से बांदा पहुंचने की संभावना है। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।