उत्तर प्रदेशराजनीति
अखिलेश के इस सांसद को है विश्वास, 6 महीने के अंदर बन जाएगा राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मामला भले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, लेकिन इसको लेकर अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बयान आते रहते हैं. अब तक बीजेपी और शिवसेना के नेता ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा उठाते रहे हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी की तरफ से इसके समर्थन में स्वर उठ रहे हैं.
सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह नागर के मुताबिक वह अगले 3 से 6 महीने में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं राम भक्त हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के कारण, आखिरकार हम 3 से 6 महीनों में अयोध्या में राम मंदिर बनते देखेंगे.