अखिलेश के कार्यक्रम में विदेशी खाद्य पदार्थों की मनाही
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी स्वदेशी की तान छेड़ती नजर आ रही है। यही वजह है कि 28 अक्टूबर को अलीगढ़ में हो रहे मुख्यमंत्री के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में उनके लिए सभी खाद्य सामग्री स्वदेशी ही रहेंगी। इस विषय में मुख्यमंत्री कार्यालय से स्थानीय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इनमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के लिए किसी भी विदेशी कंपनी का पैक्ड चिप्स फूड ड्रिंक्स आदि न रखा जाए। माना जा रहा है कि इसके पीछे जमीन से जुड़े होने की छवि का प्रेक्षित करना है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए अलीगढ़ में 17 एसडीएम और 4 एडीएम की गैर जिलों से ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अलीगढ़ के 13०2 कर्मचारियों को पहले से ही प्रशिक्षित कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से 28 अक्टूबर को अलीगढ़ में जीटी रोड वन वे रहेगा और इस पर स्थित सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।