उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 25 करोड़

cm11लखनऊ: चेन्नई में बाढ़ की भारी तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के बाढ़ की क्षति से शीघ्र उबरने की कामना की है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 5 करोड़ रूपये सहायता राशि का ऐलान किया था।
पीएम ने दिया एक हज़ार करोड़ रुपए का राहत पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ के कारण खऱाब हालात को देखते हुए एक हज़ार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। यह सहायता केंद्र की ओर से पहले दिए गए 940 करोड़ रुपए के अलावा होगी। इस त्रासदी में अबतक 325 लोगों की जान जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button