फीचर्डराजनीति

अखिलेश ने दिखाए विद्रोही तेवर, मुलायम सिंह को लिखी चिट्ठी!

am

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में उठा पारिवारिक कलह एक बार फिर सतह पर आ गया है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले महीने से होने वाले पार्टी के रजत जयंती समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। सीएम ने पिता और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर कहा है कि वो 3 नवंबर से ही समाजवादी रथ यात्रा शुरू कर रहे हैं और ऐसे में रजत जयंती समारोह में नहीं रहेंगे।

अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी विकास रथ यात्रा पहले तीन अक्टूबर से ही निकालने की योजना थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह यात्रा तब शुरू नहीं की जा सकी। अब सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में 3 नवंबर से वे भी विकास से विजय की ओर समाजवादी विकास रथ यात्रा प्रारंभ करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा का रजत जयंती कार्यक्रम 5 नवंबर से शुरू हो रहा है।समाजवादी पार्टी में उठा पारिवारिक कलह एक बार फिर सतह पर आ गया है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले महीने से होने वाले पार्टी के रजत जयंती समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। इस आशय में उन्होंने मुलायम सिंह को एक चिट्ठी लिखी है।

सूत्रों का ये भी मानना है कि सीएम के अलावा उनके करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी इस समारोह से किनारा कर सकते हैं। वहीं सपा नेता नावेद सिद्दीकी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
sp

 

Related Articles

Back to top button