लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ से सटे मोहनलालगंज के एक स्कूल परिसर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार महिला के परिवार को 1० लाख रुपये देने और बच्चों का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने मोहनलालगंज के बलसिंहखेड़ा गांव की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रति राज्य सरकार बेहद गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने मृत महिला के दोनों बच्चों के लिए 1० लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों बच्चों की शिक्षा पर आने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा ‘‘यह घटना बेहद गंभीर और दुखी करने वाली घटना है। हमारी सरकार इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं और हमें भरोसा है कि इस मामले के हर दोषी को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।’’