लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दीपक कुमार के निधन के बावजूद शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह को मंजूरी दे दी। इसके बाद शिवाकांत ओझा सहित पांच मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। राज्यपाल बी़ एल़ जोशी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए चार मंत्रियों तथा एक राज्यमंत्री को शुक्रवार को यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रोफेसर शिवाकांत ओझा को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा गया जबकि इकबाल महमूद महबूब अली तथा शाहिद मंजूर का कद बढ़ाकर राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया। यासर शाह को भी राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही अखिलेश मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 6० तक पहुंच गई है। नए कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए शिवाकांत ओझा विदेश में होने की वजह से पिछली बार शपथ नहीं ले सके थे। अब लौटने के बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्य सचिव जावेद उस्मानी समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही मंत्रिमंडल का चौथा विस्तार किया गया था। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पिछले साल 7 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया था। दूसरा विस्तार 18 जुलाई और तीसरा 11 अक्टूबर को हुआ था।