
उत्तर प्रदेश
अखिलेश बोले, ‘सीएम का चेहरा मैं ही हूं’

उनका कहना है कि दूसरी पार्टियां उनके लैपटॉप बांटने पर तरह-तरह की बातें कर रही थीं पर जनता ने उनकी योजना को हाथोहाथ लिया। अब उन्होंने युवाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की तो दूसरी पार्टियों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। स्मार्ट फोन के जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं, विकास कार्र्यों की जानकारी मिलेगी। यह पूरे प्रदेश को स्मार्ट बनाने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी पार्टियां यहां तक नहीं सोच पा रही हैं, इसीलिए वे सिर्फ आलोचना कर रही हैं। अखिलेश ने साफ कहा कि 2017 का चुनाव सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और विकास के लिए लोग उनकी सरकार का साथ जरूर देंगे।