अखिलेश यादव का 45वां जन्मदिन आज
हैप्पी बर्थडे : पौधे लगाकर सपा कार्यकर्ता करेंगे दीर्घकालीन जीवन की कामना
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 45वां जन्म दिवस शनिवार को पूरे प्रदेश में सादगी से मनाया जाएगा। इस अवसर पर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, रक्तदान, गरीबों को भोजन आदि का आयोजन होगा। सपा कार्यकर्ता इस दिन अखिलेश यादव के स्वास्थ्य एवं दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करेंगे और अपने जिलों में पांच पांच पौधे लगाएगें। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव के जन्मदिन के आयोजन को लेकर नौजवानों में भारी उत्साह है। नौजवानों का मानना है कि अखिलेश उनके प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होने बताया कि राजधानी लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में प्रातः 10ः30 बजे समारोह पूर्वक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस मनाया जाएगा। यहां केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी जाएगी। पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट भवन में भी श्री यादव के जन्मदिन पर मिष्ठान्न वितरण होगा। समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कमेटी की ओर से एक जुलाई को दोपहर 12ः30 बजे लखनऊ के हजरतगंज चौराहा, दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर के बगल में भंडारा, 56 भोग प्रसाद, हवन, 45 किलों का केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा। समाजवादी छात्रसभा तथा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से शनिवार को पार्टी मुख्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समाजवादी पार्टी लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश शुक्ला की ओर से कल अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा।