उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

अखिलेश यादव ने कहा- आज से भाजपा की संवेदनहीन सरकार की उल्टी गिनती शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अब मैदान में उतर चुके हैं। अखिलेश यादव लगातार जिलों के दौरे कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर ‘बाइस में बाइसिकल’ की बात दोहराई। साथ ही कहा कि आज से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, ”आज 22 है… ‘बाइस में बाइसिकल’ की ओर बस 6 महीने और… आज से भाजपा की संवेदनहीन सरकार की उल्टी गिनती शुरू।” बता दें, इससे पहले अखिलेश यादव बुधवार को उन्नाव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि ‘समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि बड़े दलों से गठबंधन नहीं होगा। पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलने का काम करेगी और जिसको भी बीजेपी को हराना है उसके लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हैं।’ उन्होंने कहा कि कि भाजपाई सत्ता में आने पर उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं।

अखिलेश यादव ने उन्नाव में कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गठबंधनों के साथ 350 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही नौजवानों को रोजगार मिल पाया है। सपा अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि बाबा मुख्यमंत्री न लैपटॉप चला पाते हैं और न ही बिजली कारखानों की जानकारी रखते हैं। यही कारण है कि प्रदेश में नए बिजली उत्पादन प्लांट नहीं लग पाए। इस कारण आम जनता को महंगी बिजली का भुगतान करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button