उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश यादव ने डीएम किंजल और पीपी सिंह को किया तलब

akhilesh-yadav-564a081ab2def_exlstमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी किंजल सिंह व दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर पीपी सिंह के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप को बेहद गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दोनों ही अधिकारियों को सोमवार को तलब कर लिया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद वे अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मीडिया में आई उन खबरों को बेहद गंभीरता से लिया है जिनमें वन अधिकारियों की ओर से जिलाधिकारी किंजल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और डीएम ने वन कटान पर अंकुश लगाए जाने की वजह से वन अधिकारियों द्वारा झूठे आरोप लगाने की बात कही है।

 

डीएम व दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर के बीच की अनबन सांसद धर्मेंद्र यादव के छोटे भाई और सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग यादव के सामने भी आई थी। उन्हें दुधवा में गेस्ट हाउस नहीं मिल पाया था और बाहर निजी गेस्ट हाउस में ठहरना पड़ा था।

रविवार को डीएम व डिप्टी डायरेक्टर के आरोप-प्रत्यारोप मीडिया में खुलकर सामने आए तो मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य सचिव को दोनों पक्षों को तलब कर सही तथ्य जानने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके बाद मुख्य सचिव ने डीएम खीरी व डिप्टी डायरेक्टर दुधवा को सोमवार को तलब कर लिया।

मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों की बात सुनने और समस्या का समाधान कराने को कहा है। सोमवार को दोनों अधिकारियों का पक्ष सुनकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button