अखिलेश सपा के सांसदों से मिलने दिल्ली पहुंचे, CM योगी पर किया वार
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को संसद में समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आज तक से बातचीत करते हुए यूपी के सीएम योगी पर जमकर हमला किया. अखिलेश ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था बहुत खराब है.
अखिलेश ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में एक योगी मुख्यमंत्री है. लेकिन वहां कि कानून व्यवस्था का क्या हाल है ये सबके सामने है. मुख्यमंत्रीजी (योगी आदित्यनाथ) जहां रुके और जैसे ही जिला छोड़ा एक व्यक्ति की हत्या हो गई. वह जला दिया गया.
अखिलेश ने कहा, हमने जो विकास का काम किया वही हुआ है. बिजली मैं दे रहा था वही है. यूपी की हालत खराब है. अब प्रदेश की स्थिति बदल रही है, जनता वोट के जरिए इनको जवाब देगी. अखिलेश यादव ने प्राइवेट स्कूल की फीस पर कहा, फीस कम होनी चाहिए ये सभी पेरेंट्स चाहते हैं.
वहीं, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. बताया जा रहा है कि अखिलेश इन्हीं नए सांसदों से मिलने दिल्ली आए थे.