राष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश सरकार के कामकाज पर राज्यपाल की पैनी नजर

ramnaik_governerलखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के कामकाज पर राज्यपाल रामनाइक पैनी नजर रखे हुए हैं। वह हर महीने राष्ट्रपति को इसकी रिपोर्ट देते हैं। उन्हें सीएम के मेट्रो प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने में भी संदेह है। यह बात खुद राज्यपाल ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे राजभवन को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। साथ ही 31 जनवरी से पहले राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह हो जाएंगे। इस अवसर पर यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने मैं यहां केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आया हूं। मुझे दोनों के बीच में सेतु का काम करना है। मैं केंद्र और राज्य सरकार दोनों को सुझाव देता रहता हूं। मैं अपने पद की मर्यादाओं में रहकर राज्य सरकार के काम की रिपोर्ट हर महीने राष्ट्रपति को भेजता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली की आपूर्ति एक अहम समस्या है। यहां जरूरत के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। इस संबंध में सीएम अखिलेश और केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल से बात की है। दोनों को सलाह दी कि आपस में मिलकर इस बारे में चर्चा करें। आने वाले कुछ दिनों में उनकी बातचीत होने वाली है। उसमें से रास्ता निकलेगा।

Related Articles

Back to top button