इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म दृश्यम को मनोरंजन कर मुक्त करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि फिल्म के कलाकारों ने 31 जुलाई को यूपी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।इससे पहले सरकार ने सरकार ने फि़ल्म ‘मसान’ और ‘जांनिसार’ को भी टैक्स फ्री कर दिया है। फि़ल्म ‘मसान’ तो रिलीज़ हो चुकी है मगर उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘जांनिसार’ को रिलीज़ होने से पहले ही कर मुक्त करने की घोषणा कर दी है। ग़ौर करने वाली बात ये है कि फि़ल्म ‘मसान’ को पहले ही कान फि़ल्म समारोह में सराहना और 2 पुरुस्कार मिल चुके थे। उसके बाद फि़ल्म भारत में प्रदर्शित हुई और ख़ूब वाहवाही बटोर रही है।इस फि़ल्म ने देश के कई मुद्दों को सच्चाई से उजागर किया है जिसमें छोटी और बड़ी ज़ाति के भेदभाव और पुलिसिया सिस्टम की दादागिरी शामिल है। ज़ाहिर है ये फि़ल्म रियलिटी के कऱीब मानी जा रही थी और शायद यही वजह है कि इस फि़ल्म को टैक्स फ्री किया गया है वहीं दूसरी तरफ़ फि़ल्म ‘जांनिसार’ अगले हफ़्ते रिलीज़ होगी लेकिन रिलीज़ से पहले ही इसे उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर दिया गया। इस फि़ल्म से ‘उमराव जान’ के निर्देशक मुजफ़्फर अली निर्देशन में वापसी कर रहे हैं और फि़ल्म की कहानी आज़ादी से पहले की है जिसमें कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी की कहानी दिखाई जायेगी जो गुमनाम हो गए।गौरतबल है कि राज्य सरकार ने इससे पहले रिलीज हुई कई फिल्मों को यूपी में टैक्स फ्री किया था जिसमें से पीके, मर्दानी, बजरंगी भाईजान के अलावा और भी कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया था।
Back to top button