अद्धयात्म

अगर आपका पर्स रहेगा ऐसा तो खूब टिकेगा पैसा

मनुष्य जीवन भर अपनी भाभी आवश्यक्ताओं की पूर्ति के लिए सच्ची लगन के साथ मेहनत करता है और उसे उसका फल भी प्राप्त होता है 1 महीने पूरे काम करने के बाद जब व्यक्ति के पास पैसे आते हैं उन पैसों को देखकर महीने भर की पूरी थकान एक चुटकी में दूर हो जाती है क्योंकि अपनी मेहनत की कमाई को अपने रखना जितना सुख हमें उस समय मिलता है उतना सुख हमें और कहीं नहीं मिलता लेकिन क्या वह पैसे आपके पास वापस एक महीने तक टिके रहते हैं नहीं दुनिया में हर एक व्यक्ति पैसों की कमी के चलते निराश होना पड़ता है

महीने से 1 तारीख का इंतजार करने वाला व्यक्ति के हाथ में जब पैसे आते हैं तो कुछ ही दिनों में वह उसका जब इस तरह खाली हो जाता है और वह ऐसा बन जाता है जैसे राह चलते अधिकारी कीजिए फिर वापस वह 1 तारीख का इंतजार करता है  आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे कभी भी उसके जीवन में ऐसी तकलीफ ना आए ऐसी परेशानी ना आए कि उसके जेब में एक रुपए भी ना हो लेकिन ऐसा होता नहीं है महीने की आखिरी आते-आते आपका पर्स पूरी तरह खाली हो जाता है और आपको तंगी का सामना करना पड़ता है

यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप हमारे द्वारा बताई जाने वाली इन बातों का ध्यान अवश्य रखें यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो अपने जीवन में कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं कर पाएंगे और आपका पर्स हमेशा पैसों से परिपूर्ण होगा इसका मुख्य कारण आपके पर्स भी हो सकता है आपके पर्स के कारण भी आपके पास पैसे नहीं टिकते एक कारण यह भी है आज हम आपको बताएंगे  किस तरह आप अपने पर्स को पैसों से   भरा रख सकते हैं. 

पर्स में रखें सिक्का :

कहा जाता है कि किन्नर को किया गया दान महा दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है किन्नर की दुआएं व्यक्ति को रंक से राजा और राजा से रंक बना देती है यदि आप पैसों के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं और इन सब से आप मुक्ति पाना चाहते हैं तो किन्नर से एक रुपए का सिक्का लेने यदि किन्नर आपको अपनी खुशी से ₹1 का सिक्का दे देता है तो आप उस सिक्के को हरे कपड़े में सही सलामत लपेटकर अपने पर्स में या घर या ऑफिस की तिजोरी में रख दें ऐसा करने पर आपके पर्स में और आपकी तिजोरी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और ना ही आपको पैसों की आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा

पर्स में रखें पीपल का पत्ता :

भारतीय ग्रंथों के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु निवास करते हैं इसलिए आप अपने पर्स में पीपल के पत्ते को शुद गंगाजल से पवित्र कर उस पर केसर से श्री लिख कर अपने पर्स में इस तरह रखें कि वह किसी को दिखे नहीं और उस पत्ते को नियमित बदलते रहें ऐसा करने पर आपके पर्स में धन की वर्षा होने लगेगी और आपको धन संबंधी कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा 

पर्स में रखें चावल :

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चावल का बहुत ही पवित्र माना जाता है इसीलिए चावल को पूजा करते समय भगवान को तिलक लगाते हुए चावल भी चढ़ाए जाते हैं खासकर माता लक्ष्मी को चढ़ाई गई चावल ही अधिक लाभदायक और विशेषता रखते हैं पैसों की तंगी से परेशान व्यक्ति महालक्ष्मी को चढ़ाए गए सवालों में से 21 चावल के दाने लेकर उड़िया बनाकर उसे अपने पर्स में रख लें इससे आपको धन संग परेशानी नहीं होगी 

अश्लील चित्र न रखे :

अपने पर्स में कभी भी आपत्तिजनक फोटो या अश्लील सामग्री नहीं रखना चाहिए यदि आपके पर्स में इस तरह की अश्लील सामग्री है तो आपके पर्स की बरकत हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और आपका भविष्य और जीवन नकारत्मकता की और अग्रसर होगा .

पर्स और चाबी टेबल पर न रखे :

यदि आप अपने फर्ज और चाभियों को टेबल पर रखते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल पर और छवि को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में पैसों की बचत होना कम हो जाती है

गुरु की तस्वीर रखे :

यदि आप धन की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने पर्स में आपके गुरु की फोटो को अवश्य रखें गुरु की फोटो रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता उर्जा का प्रवेश होगा जिससे की आपके धन संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाएगी

समुद्री कौड़ी रखे :

मां लक्ष्मी की अति प्रिय वस्तुएं समुद्री कौड़ी कमल गद्दे चांदी का सिक्का गोमतीचक्र यह सब मां के चरणों में थोड़ी देर रखने के बाद पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से आप अपने पर्स में रखें इससे आपके जीवन में सकारात्मकता उर्जा का प्रवेश होगा और धन संबंधी परेशानियों का निवारण होगा 

लक्ष्मी यंत्र :

धन संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए आप अपने पर्स में महालक्ष्मी यंत्र और लक्ष्मी यंत्र रख सकते हैं श्री यंत्र ना हो तो इसमें से कोई एक यंत्र आप रख सकते हैं यह यंत्र आप आपके जीवन में सुख समृद्धि और फलदायक माना चाहता है साथ ही आपकी उन्नति की ओर अग्रसर करने में सहायता करता है.

Related Articles

Back to top button