अगर आपकी हथेली में है ये ‘विष्णु’ चिन्ह, बेहद भाग्यशाली हैं आप
हस्तरेखा शास्त्र के अंतर्गत हथेली की विभिन्न रेखाओं का अध्ययन किया जाता है। हथेली की इन रेखाओं का अध्ययन भविष्य के बरे में बताने के लिए किया जाता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की रेखाओं के अलावे हथली पर स्थित विभिन्न चिन्हों का भी अध्ययन किया जाता है।
हथेली की कुछ विशेष चिन्ह होते हैं, जिसका हस्तरेखा शास्त्र में बहुत अधिक महत्व है। साथ ही इन विशेष चिन्हों को अत्यधिक शुभ माना जाता है। हथेली पर स्थित इन विशेष चिन्हों में शंख, चक्र, त्रिशूल और कलम आदि प्रमुख हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ये चिन्ह जिनकी हथेली में होता है वह अत्यधिक भाग्यशाली होता है। इन चिन्हों के अतिरिक्त एक चिन्ह ऐसा है जिसे इन सब चिन्हों में भी अत्यधिक महत्त्व का मामा गया है। जिसकी हथेली में यह चिन्ह होता है वह बेहद भाग्शाली होता है। क्योंकि हथेली में ऐसे चिन्ह वाले व्यक्ति अन्य की अपेक्षा कम मेहनत में बड़ी सफलता मिल जाती है। साथ ही ऐसे चिन्ह वाले व्यक्ति को जीवन में कम संघर्ष करना पड़ता है।