
कान पर बालों का उगना देखने में तो खराब लगता ही हैं इसके अलावा यह आपकी बिगड़ी हुई सेहत की भी निशानी है। जी हां और यह बात हम नहीं बल्कि हाल ही में हुआ एक शोध कहता है। इस शोध के अनुसार कान पर बाल आना एक जानलेवा बीमारी की दस्तक हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे…

2016 में हुई एक रिसर्च के अनुसार जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं, वह हृदय रोग से पीड़ित होते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों को कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है।
कान पर बाल आने की समस्या आज के समय में जैनेटिक से ज्यादा भागदौड़ भरे जीवन के कारण होती है। लेकिन सबसे ज्यादा ये समस्या सिगरेट पीने वाले लोगों के साथ देखी जा रही है।
रिसर्च के अनुसार आपके कान और हार्ट अटैक में गहरा कनेक्शन होता है। 1973, Dr. Sanders T. Frank और उनकी टीम ने या पाया कि ऐसे लोगों में हार्ट अटैक का समस्या ज्यादा पाई गई जिनके कान पर अधिक बाल थे।
अगर आपके कान पर भी बाल आते हैं तो इसे साधारण बात समझ कर इग्नोर न करें।